आखिरकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कड़े रुख के बाद पुलिस ने देर रात यमकेश्वर के उस रिसॉर्ट पर बुलडोजर चला दिया जहां अंकिता जॉब करती थी और वहीं से हत्यारे ने उसकी मौत का जाल बुना। रिसॉर्ट के राज भी अंकिता जानती थी जो कि उनकी हत्या की वजह भी बनी।
मामले मे कल पुलिस ने रिसॉर्ट के मालिक मालिक पुलकित आर्य, प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता को गिरफ्तार किया है।