देहरादून। अवैध खनन के खिलाफ उप जिलाधिकारी विनोद कुमार के नेतृत्व में विकासनगर क्षेत्र मे राजस्व विभाग एवं परिवहन विभाग के द्वारा रात्रि मे की गयी संयुक्त छापेमारी मे 33 वाहनों का चालान तथा 4 वाहनों को सीज किया गया। इसके अतिरिक्त अवैध खनन सामग्री भण्डारण की सूचना प्राप्त होने पर राजस्व विभाग एवं खनन विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम लांघा रोड, छरबा, रूद्रपुर एवं केदारावाला में छापे की कार्यवाही की गयी। जिस पर लोगों द्वारा किये गये अवैध खनन सामग्री लगभग 70 ट्रॉली पत्थर तथा 10 ट्रॉली आरबीएम को जब्त कर ग्राम प्रधान रूद्रपुर की सुपुदर्गी में दिया गया। जिसकी नियमानुसार नीलामी करवाई जायेगी । तहसील विकासनगर अन्तर्गत अवैध खनन के विरूद्ध अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। तहसील प्रशासन ने लोगो से अपील की कि अवैध खनन के संबंध में प्रशासन को जानकारी दे।