देहरादून। बरसात मे नदियों के आसपास आवाजाही को लेकर प्रशासन के द्वारा समय समय पर जारी चेतावनियों के बावजूद मामले रुक नही रहे है।
विगत रात्रि पुलिस ने समय रहते रेस्क्यू अभियान न चलाया होता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। सोमवार रात्रि 9 बजे थाना रायपुर पुलिस को सूचना मिली कि केसर वाला मालदेवता चौकी के पास पांच व्यक्ति नदी में फस गए हैं। सूचना पर चौकी प्रभारी मय चौकी पुलिस बल के घटनास्थल मौके पर आपदा से संबंधित पर्याप्त उपकरण लेकर पहुंचे तो देखा कि पांच व्यक्ति जो कि नदी के बीच में फस गए थे। पानी का बहाव इतना तेज था कि कुछ देरी रही हो जाती तो पांचों व्यक्तियों को बचाना मुश्किल था, किंतु पुलिस ने अपनी जान की परवाह न करते हुये एसडीआरएफ के साथ रेस्क्यू कर सभी को सकुशल नदी के तेज भाव से बाहर निकाल दिया। बाद मे उनको परिजनों के सुपुर्द किया गया।
रेस्क्यू कर बचाये गए लोगों मे गौतम कुमार पुत्र रामकिशन निवासी ईश्वर बिहार थाना रायपुर देहरादून उम्र 37 वर्ष,कोशिंदर पुत्र बलजीत सिंह निवासी ग्राम बिजनौर थाना सैद नगली जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश हाल पता मंदाकिनी बिहार थाना रायपुर जनपद देहरादून 23 , प्रवीण सिंह पुत्र सोमपाल निवासी निकट रायपुर थाना काली मंदिर देहरादून 28,शौकीन कुमार पुत्र सोमपाल निवासी रायपुर, 30 तथा मनोज कुमार पुत्र सोमपाल 23 थे।