गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार बदल रहे थे ठिकाने
देहरादून। पुलिस ने कोरोना काल मे पेरोल लेकर फरार हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी चोरी और आर्मस एक्ट मे जेल मे बन्द थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रो में वांछित/ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए रायपुर पुलिस द्वारा जिला कारागार देहरादून से कोविड 19 के दौरान अन्तरिम जमानत पर रिहा हुए 02 आरोपियों नन्दन सिंह पुत्र गोवर्धन सिंह तथा रजत उर्फ रचित पुत्र रमेश को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी नंदन वर्ष 2020 में चोरी के अभियोग में तथा अभियुक्त रजत वर्ष 2021 में आर्म्स एक्ट में जेल गया था, जिन्हें जिला कारागार देहरादून से कोविड 19 के दौरान 90 दिवस के अन्तरिम जमानत पर रिहा किया गया था। दोनो द्वारा निर्धारित समयावधि के बाद भी न ही न्यायालय के समक्ष आत्मसमपर्ण किया गया और न ही विचाराधीन वाद में जमानत प्राप्त की गई। दोनो के लगातार फरार रहने पर न्यायालय द्वारा उनके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे।
गिरफ्तार आरोपी
1- नन्दन सिंह पुत्र गोवर्धन सिंह कुंजवाल निवासी जैन प्लॉट नियर टीबी अस्पताल, थाना रायपुर, देहरादून, उम्र 37 वर्ष
2- रजत उर्फ रचित पुत्र रमेश चंद्र निवासी 164, गुरद्वारा रोड, थाना डालनवाला, देहरादून, उम्र 30 वर्ष
पुलिस टीम :
1- अ0उ0नि0 प्रवीण सिंह नेगी
2- कानि0 मनोज कुमार
3- कानि0 धीरेन्द्र सिंह
4- कानि0 शाहिद जमाल
5- कानि0 कर्णपाल