पोखड़ा मे गुलदार ने किया महिला पर हमला, जबड़े से खींच लाया साहसी युवक – News Debate

पोखड़ा मे गुलदार ने किया महिला पर हमला, जबड़े से खींच लाया साहसी युवक

महिला को एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश मे कराया भर्ती

पौडी। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों मे गुलदार के जानलेवा हमले रुकने का नाम नही ले रहे हैं। प्रभावित क्षेत्र सहित राज्य के कई क्षेत्रों मे शाम होते ही लोग घरों मे दुबक रहे हैं। पोखड़ा मे एक स्थानीय युवक के साहस के आगे गुलदार को जबड़े से शिकार छोड़कर भागना पड़ा।

बुधवार को पौड़ी के पौखड़ा ब्लॉक के देवराड़ी गाँव में गुलदार ने एक महिला पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले मे गंभीर रूप से घायल महिला को एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया है। स्थानीय युवा अंकित कंडारी ने अपनी जान जोखिम में डालकर बहादुरी दिखाते हुए महिला को गुलदार के चंगुल से छुड़ाया।  चिकित्सकों की टीम उसका इलाज कर रही है। बताया जाता है कि संगलाकोटि बाजार जा रहा अंकित ने पास ही महिलाओं का शोर सुना तो वह उस ओर दौड़ पड़ा। गुलदार कंचन की गर्दन को जबड़े मे लेकर जा रहा था। अंकित ने गुलदार को पत्थर मारे, लेकिन वह टस से मस नही हुआ। बाद मे वह गुलदार की ओर झपट गया और कंचन को पकड़ लिया। गुलदार अंकित के साहस के सामने ठिठक गया और शोर सुनकर वह भाग गया। बाद मे कंचन को एम्स भेजा गौ।

मंगलवार को भी चंपावत जिले के बाराकोट क्षेत्र में तेंदुए के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं पौड़ी के गाजल्डि मे 42 वर्षीय व्यक्ति को मारने तथा लैंसडाउन के निकट सिरोबाड़ी मे महिला को गुलदार द्वारा मारने की घटना सामने आ चुकी है।

 गुलदार के हमलो की बढ़ रही घटनाओं को देखते हुए वन विभाग ने निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया है। विभाग अब स्थानीय स्वयंसेवकों को भी अपनी टीम में शामिल करेगा. जिससे किसी भी आपात स्थिति में तुरंत जानकारी और सहायता उपलब्ध कराई जा सके। गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में एनाइड, ड्रोन और कैमरा ट्रैप के माध्यम से लगातार गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। पौड़ी के गजल्डि मे सक्रिय गुलदार को मारने के आदेश जारी किये गये है। प्रमुख सचिव वन, कमिश्नर गढ़वाल तथा डीएम ने पीड़ित परिजनों से भेंट कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *