देहरादून। हरिद्वार से बद्रीनाथ जा रही महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं की कार बद्रीनाथ हाईवे पर ब्रह्मपुरी के पास खाई मे गिर गयी जिससे 4 लोगों की मौत हो गयी और 2 लोगों को अस्पताल मे भर्ती किया गया है।
हादसे मे घायल वाहन चालक रविंद्र सिंह (37 वर्ष) पुत्र ज्ञान सिंह निवासी उसाड़ा, उखीमठ, जिला रुद्रप्रयाग की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। एक अन्य यात्री को एम्स ऋषिकेश मे भर्ती किया गया है। बताया जाता है कि वाहन शुक्रवार सुबह हरिद्वार से पांच यात्रियों को लेकर बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुआ और ब्रह्मपुरी के समीप उनकी आर्टिगा कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। मुनिकी रेती पुलिस के अनुसार घायलों को रेस्क्यू कर राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भेज दिया गया है। जबकि हादसे में कार सवार चार यात्रियों की मौत हो गई है। एम्स ऋषिकेश में भर्ती घायल का नाम रविंद्र चव्हाण है। यात्रीसभी पांच दोस्त हैं, जो यात्रा के लिए यहां आए थे।