गांव में बच्चे व महिलाएं भी आ रहे नशे की गिरफ्त में:नेगी – News Debate

गांव में बच्चे व महिलाएं भी आ रहे नशे की गिरफ्त में:नेगी

विकासनगर। नशे के खिलाफ जन जागरण अभियान के तहत ढकरानी में आयोजित कार्यक्रम में नशे की गिरफ्त में आ चुके युवाओं व महिलाओं के साथ-साथ जागरूक ग्राम वासियों के बीच पहुंचकर जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने  कहा कि पिछले कुछ वर्षों से जिस तेजी से युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं तथा नित नए-नए नशे का सेवन कर रहे हैं। निश्चित तौर पर परिवार व समाज को खोखला करने के लिए अभिशाप साबित हो रहे हैं। शुरुआती दौर में गिनती के युवाओं ने इसका सेवन किया तथा उनकी देखादेखी कई युवा इसकी गिरफ्त में आए और फिर एक दूसरे का अनुसरण कर इस व्यापार में महिलाएं तक शामिल हो गई। नेगी ने कहा कि नशे के कारोबारियों ने नशा एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने के लिए छोटे बच्चों को भी थोड़ा बहुत लालच देकर अपने वश में कर लिया है। नशे के कारोबारियों खिलाफ भी सबको मिलकर मुहिम चलानी होगी। मोर्चा नेता दिलबाग सिंह तथा बीडीसी सदस्य इश्तियाक अली ने कहा कि इस कारोबार से कुछ लोगों ने थोड़ा बहुत पैसा इकट्ठा कर अपना मकान/ कारोबार खड़ा किया तथा उनके ऐशो आरम देख कर अन्य युवाओं ने भी इस नशे को अपना कारोबार बनाया एवं फिर इसका सेवन करने लगे और नतीजा बर्बाद हो गए। नेगी ने कहा कि आकंठ नशे की गिरफ्त में आ चुके युवाओं के लिए फिर से नई शुरुआत करने के लिए प्रशासनिक सहयोग से मदद मुहैया करायी जाएगी, जिससे इनका समुचित इलाज हो सके एवं ये लोग फिर से नई शुरुआत कर मुख्यधारा में जुड़ सकें।

जन जागरण अभियान में- मोहम्मद अली, गफूर अहमद, इमाम रहमान अली, हाफिज जमील, इमरान ,शब्बीर अहमद, समीना, मुर्शीदा, मेहराज, प्रवीण, इस्लाम, शकील, मंजूरा अयूब, समून, सरवर, इरशाद, अनवर, सलमान, नदीम, मुकर्रम आदि थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *