देहरादून। सीबीसीआईडी ने एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त करते हुए दुबई (संयुक्त अरब अमीरात) से लंबे समय से फरार चल रहे वांछित आरोपी जगदीश पुनेठा को प्रत्यर्पित कर भारत लायी है। आरोपी पर विभिन्न फर्जी निवेश योजनाओं के माध्यम से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने, संगठित गिरोह बनाकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करने तथा अनेक आपराधिक प्रकरणों में संलिप्त रहने के गंभीर आरोप हैं।
क्या है मामला
वादी लीलाधर पाटनी, निवासी पिथौरागढ़ द्वारा आरोपी जगदीश पुनेठा, ललित पुनेठा, चन्द्र प्रकाश पुनेठा निवासी सिलपाटा, पिथौरागढ़ तथा पंकज शर्मा निवासी झारखंड के विरुद्ध निर्मल बंग कमोडिटी में निवेश का झांसा देकर ₹8,00,000 की धोखाधड़ी किए जाने पर कोतवाली पिथौरागढ़ में मुकदमा दर्ज कराया गया। विवेचना उपरांत ललित पुनेठा एवं पंकज शर्मा को गिरफ्तार कर आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया गया, जबकि लगातार फरार रहने पर जगदीश पुनेठा के विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई की गई तथा 04.07.2024 को मफरूरी में आरोप पत्र प्रेषित किया गया।
आरोपी जगदीश पुनेठा के विरुद्ध शेयर बाजार, निर्मल बंग कमोडिटी, रॉयल पैन्थर प्रा. लि., मात्रछाया आभूषण प्रा. लि. आदि में निवेश कराने के नाम पर अनेक लोगों से धोखाधड़ी के मामले थाना पिथौरागढ़ एवं थाना जाजरदेवल में पंजीकृत हैं। संगठित गिरोह बनाकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करने पर गैंगस्टर एक्ट अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया था। आरोपी गिरफ्तारी हेतु वर्ष 2022 में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा *₹50,000 का इनाम घोषित किया गया था।
धोखाधड़ी का खुलासा
सीबीसीआईडी, सैक्टर हल्द्वानी के निरीक्षक प्रताप सिंह नेगी द्वारा की जा रही विवेचना में खुलासा हुआ कि जगदीश पुनेठा एवं उसके सहयोगियों ने लगभग ₹15,17,30,000 की धोखाधड़ी की तथा कुल ₹2,22,40,463 की चल-अचल संपत्ति अवैध रूप से अर्जित की।
रेड कॉर्नर नोटिस जारी
पिथौरागढ़ पुलिस के तकनीकी एवं मैनुअल इनपुट के आधार पर आरोपी के दुबई में छिपे होने की पुष्टि हुई। इसके मद्देनज़र सीबीसीआईडी, उत्तराखण्ड द्वारा सीबीआई के माध्यम से इंटरपोल से समन्वय स्थापित कर रेड कॉर्नर नोटिस (RCN) जारी कराया गया। इसी आधार पर *NCB Abu Dhabi (Interpol) की सहायता से अभियुक्त को दुबई में गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त की हिरासत के बाद NCB Abu Dhabi द्वारा सीबीआई के माध्यम से एक सुरक्षा मिशन गठित किए जाने की सूचना उत्तराखण्ड पुलिस को प्रदान की गई। इसके उपरांत उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा श्री मनोज कुमार ठाकुर, अपर पुलिस अधीक्षक, सीबीसीआईडी देहरादून (टीम लीडर), ललित मोहन जोशी, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली पिथौरागढ़, सतीश कुमार शर्मा, निरीक्षक, एएनटीएफ पिथौरागढ़की एक टीम गठित कर 10.11.2025 को दुबई भेजा गया। सुरक्षा मिशन द्वार आरोपी जगदीश पुनेठा पुत्र श्री चन्द्र प्रकाश पुनेठा, निवासी सिलपाटा, थाना एवं जिला पिथौरागढ़ को आज सफलतापूर्वक प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया।
आपराधिक इतिहास
1- FIR NO 239/2021 धारा 420,504,120 बी भादवि व 3 यूपीआईडी एक्ट कोतवाली पिथौरागढ़ जिला पिथौरागढ़ ।
2- FIR NO 109/2021 धारा 420, 406, 120बी, 506 भादवि व 3 यूपीआईडी एक्ट कोतवाली पिथौरागढ़ जिला पिथौरागढ़ ।
3- FIR NO 36/2021 धारा 420,504,506 भादवि व 3 यूपीआईडी एक्ट थाना जाजरदेवल जिला पिथौरागढ़ ।
4- FIR NO 11/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट कोतवाली पिथौरागढ़ जिला पिथौरागढ़ ।