सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग करने वालो को पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ – News Debate

सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग करने वालो को पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ

04 युवकों को हिरासत में लेकर की कार्यवाही

सोशल मीडिया पर सरेआम लड़ाई झगड़ा करने का वीडियो हुआ था वायरल

हिरासत में लिए गए युवकों में से 02 युवक निजी शिक्षण संस्थान के है छात्र

दोंनो युवकों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु कॉलेज प्रबंधन को भेजी रिपोर्ट

देहरादून। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो, जिसमें कुछ युवक क्लेमेंटटाउन क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर लड़ाई झगड़ा करते हुए दिखाई दे रहे थे। पुलिस ने तत्काल युवकों की तलाश करने के लिए थानाध्यक्ष क्लेमटाउन के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए वीडियो में दिख रहे युवकों के संबंध में जानकारी एकत्र करते हुए 04 युवकों (1)-यश्वसी गौतम पुत्र विनय कुमार गौतम, निवासी 150/2 कोतवाली चौराह हाथरस जिला अलीगड़ उत्तर प्रदेश वंश तोमर पुत्र वरुण तोमर निवासी तिशोतरा, जिला बिजनोर उतर प्रदेश ध्रुव शर्मा पुत्र रवि शंकर शर्मा, निवासी 1043 इन्द्रानगर कालोनी , बसंत बिहार देहरादून  तथा कृष्णा राठी पुत्र कर्मवीर राठी निवासी कृष्णा मार्केट, क्लेमेंट टाउन देहरादून को हिरासत में ले लिया। आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

हिरासत में लिए गए युवकों में से 02 युवक निजी शिक्षण संस्थान के छात्र है, जिनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु कॉलेज प्रबंधन से पत्राचार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *