ज्वैलरी हुई बरामद, स्नैचिंग मे प्रय़ुक्त बिना नम्बर प्लेट की मोटर साईकिल को किया सीज
आरोपी दुबई मे करता है नौकरी, कुछ दिन पहले ही वापस आया था घर
नशे की लत के चलते दिया स्नैचिंग की घटना को अंजाम
देहरादून। कोतवाली डोईवाला पुलिस ने बुजुर्ग महिला से मंगलसूत्र छीनने वाले आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
बीते दिवस वादी मनेन्द्र सिंह गुँसाई पुत्र देवेंद्र सिंह गुँसाई, निवासी ग्राम मोलधार, नियर गैस एजेन्सी, अठूरवाला, जौलीग्रान्ट, डोईवाला, कोतवाली डोईवाला में आकर प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी माताजी से पता पूछने के बहाने उनके गले में पहने सोने के मंगलसूत्र पर झपट्टा मारा, जिससे मंगलसूत्र टूट गया और आरोपी मंगलसूत्र के पैंडल खींचकर मौके से भाग गया। वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0-290/2025, धारा- 304 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली डोईवाला पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटनास्थल व उसके आसपास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज को चैक किया गया।
पुलिस टीम द्वारा जौलीग्रन्ट क्षेत्र में चैकिंग के दौरान स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाले मनीष पंवार पुत्र पुरण सिंह निवासी-सांकरी कान्हर वाला, भानियावाला, कोतवाली डोईवाला, देहरादून, उम्र- 25 वर्ष को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से झपटमारी मे चोरी किया गया मंगलसूत्र का पैडल बरामद किया गया तथा घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की मोटरसाइकिल को सीज किया गया।
पूछताछ में आरोपी द्वारा बताया गया कि वह पिछले 01 वर्ष से दुबई मे रहकर नौकरी कर रहा था तथा 10 दिन पूर्व ही वह दुबई से वापस आया था। वह नशे का आदी है तथा उसके द्वारा अपने नशे की पूर्ति के चलते उक्त उक्त स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया गया था।