वाहन चलाते समय गाड़ी से बाहर चापड़ का प्रदर्शन कर रहे व्यक्ति को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर हाथ में चापड़ लेकर वाहन चलाने का वीडियो हुआ था वायरल
आरोपी के कब्जे से अवैध चापड़ बरामद होने पर आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज, वाहन को सीज
देहरादून। चलती कार मे हाथों मे चापड़ लेकर दबंगई दिखाते कार चालक की पुलिस ने पूरी खुमारी उतार दी। मामले मे शोसल मीडिया मे एक वीडियो वायरल हुआ था।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो, जिसमें एक कार चालक कार से बाहर अपने हाथ में चापड़ ( बड़ा चाकू) लेकर वाहन चलाते हुए दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल वाहन चालक की तलाश कर उसके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए, जिस पर प्रभारी निरीक्षक कैंट के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए वीडियो में दिख रहे वाहन के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए वाहन चालक को हिरासत में लिया गया। तलाशी में उसके कब्जे से वीडियो में दिख रहे अवैध चापड़ को पुलिस द्वारा बरामद किया गया, जिस पर अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा थार वाहन को सीज किया गया।
आरोपी की पहचान अक्षांश सकलानी पुत्र स्व० अजय मोहन सकलानी निवासी बाल शिक्षा निकेतन कोलागढ़, थाना गड़ी कैंट, देहरादून, उम्र- 29 के रूप मे हुई।