पूर्व सीएम हरीश रावत की कार एक्सीडेंट, हादसे मे बाल बाल बचे

देहरादून।उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत की कार का एक्सीडेंट होने से वह बाल बाल-बाल बच गए। रावत दिल्ली से देहरादून आ रहे थे और कंकरखेड़ा के पास उनकी कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।

हादसा उस समय हुआ जब मेरठ-दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एमआईटी कॉलेज के पास एक वाहन अचानक उनके सामने आ गया और उनकी कार अनियंत्रित हो गई और कई गाड़ियों से टकरा गईं। हाईवे के डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि उनकी कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें दूसरी गाड़ी में बिठाया गया, जहाँ से वह देहरादून रवाना हो गए।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हरीश रावत अपने काफिले के साथ दिल्ली से देहरादून जा रहे थे। मेरठ सीमा में प्रवेश करते ही उन्हें पुलिस एस्कॉर्ट उपलब्ध कराई गई। शनिवार और धनतेरस होने की वजह से हाईवे पर वाहनों का दबाव अधिक था। इसी दौरान अचानक आगे चल रही एस्कॉर्ट गाड़ी ने ब्रेक लगा दिए और एस्कार्ट के ठीक पीछे चल रही हरीश रावत की इनोवा कार नियंत्रण खो बैठी और सीधे एस्कॉर्ट वाहन से जा टकराई. इसके बाद वहां अनेक गाड़ियां आपस में टकरा गईं।

स्वस्थ हैं हरीश रावत

हरीश रावत ने कहा मैं सुरक्षित हूं: हादसे के बाद हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा-

मैं ठीक हूँ, चिंता की कोई बात नहीं है, गाड़ी को नुकसान जरूर हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *