हल्द्वानी। त्योहार मनाने घर जा रहे 4 लोगों की सड़क हादसे मे मौत हो गयी।
घटना आज उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता की है। आज सुबह नानकमत्ता क्षेत्र में सुबह ट्रैक्टर-ट्राली और पिकअप वाहन की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में उत्तर प्रदेश (यूपी) के संभल जिले के चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।ू बताया जाता है की यूपी के कुछ मजदूर दीपावली मनाने के लिए अपने घर संभल जा रहे थे। नानकसागर डेम से पहले मोड पर तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने मजदूरों की ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी। पिकअप वाहन की टक्कर लगने से ट्रैक्टर ट्राली वहीं पर पलट गई और उसमें सवार भी ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे दब गए.
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद के ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे दबे लोगों का रेस्क्यू किया। इसके बाद सभी के पास के हॉस्पिटल में भिजवाया गया। जहां डॉक्टरों ने अखिलेश पुत्र अंतराम व जयवीर पुत्र श्यामलाल को मृत घोषित कर दिया है। हादसे मे घायल गुरमुख व शिशपाल की हालत बिगड़ते देख हायर सेंटर रेफर किया गया था। हायर सेंटर ले जाते समय गुरमुख व शिशपाल ने भी रास्ते में दम तोड़ दिया था। दोनो मृतकों को वापस उप जिला चिकित्सालय लाया गया। हादसे में घायल हुए तीन लोगों का उपजिला चिकित्सालय खटीमा में उपचार चल रहा है.
सभी लोग यूपी के संभल जिले के रहने वाले थे, जो बिजली लाइन का काम करने आए थे। इस घटना के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मचा गया और दीपावली की खुशियां मातम में बदल गई। मृतकों मे गुरुमुख उम्र 17 साल पुत्र राजेंद्र, शीशपाल उम्र 22 साल पुत्र महावीर, जयवीर उम्र 22 पुत्र श्यामलाल तथा अखिलेश पुत्र अंत रामहै।