देहरादून। शिक्षक दिवस पर सिल्वर बेल एकेडमी नकरौंदा मे आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह मे देवभूमि महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष और विद्यालय के प्रबंधक निदेशक प्रमोद कपरवाण शास्त्री ने कहा कि शिक्षक ही समाज को सशक्त बना सकता है। शिक्षा व्यक्ति और समाज के विकास की सशक्त प्रक्रिया है और आधुनिक शिक्षा के क्षेत्र में देश लगातार उन्नति की ओर अग्रसर है। आज यह भी आवश्यकता है कि किताबी शिक्षा के साथ छात्र छात्राओं को प्राथमिक शिक्षा के साथ ही चरित्र निर्माण की दिशा में ध्यान देने की बहुत आवश्यकता है। आज के छात्र ही कल देश के भविष्य का निर्धारण करेंगे। पुस्तकीय ज्ञान के साथ ही देश व प्रदेश की संस्कृति एवं चरित्र निर्माण की दिशा में आगे बढ़ाया जा सके।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती अंजना कपरुवाण विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मीना रतूड़ी ने भी विचार रखे। छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय में अपनी अध्यापिकाओं को पुष्पगुच्छ व लेखनी दे कर के सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधक व छात्र छात्राओं द्वारा सम्मानित अध्यापकों में श्रीमती मीना रतूड़ी, श्रीमती अंजना कपरुवाण, श्रीमती रितु गौड़, श्रीमती विभा विष्ट, श्रीमती पूजा नेगी, कुमारी पूजा जगूड़ी, कुमारी कुसुम जुयाल तथा रूपाली कौर थे।