देहरादून/ रिखणीखालराजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटडी ( पैनो) के प्रधानाध्यापक रिखणीखाल प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटडी ( पैनो) के प्रधानाध्यापक विष्णुपाल सिंह नेगी राज्य शैक्षणिक पुरस्कार 2022 के लिए नामित किये गये हैं। यह पुरस्कार उन्हें 05 सितम्बर शिक्षक दिवस पर मुख्य मंत्री द्वारा प्रदान किया जायेगा।
विष्णुपाल सिंह नेगी एक सरल स्वभाव ,मृदु भाषी,कर्मठ व योग्य शिक्षक हैं। इन्होंने विद्यालय में पठन-पाठन, कला,संस्कृति,वृक्षारोपण,व अनेक उत्कृष्ट कार्य किये हैं। इसके अलावा विद्यालय से कभी अनुपस्थित तक नहीं रहते।अवकाश के दिनों में भी विद्यालय में कुछ न कुछ रचनात्मक कार्यो मे लगे रहते है। ।
विष्णुपाल सिंह नेगी मूल रुप से ग्राम धामधार,रिखणीखाल के ही निवासी है। विद्यालय के पास ही किराये का आवास लेकर रहते हैं।उनके पिता भी आनन्द सिंह नेगी शिक्षा विभाग से अवकाशप्राप्त हैं।