देहरादून। एसआरडी इंटर कालेज सेवला कला की प्रवन्ध कार्यकारणी के चुनाव में डॉ सलीम अंसारी अध्यक्ष तथा डॉ सखावत खान निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने गये। इसके अलावा कार्यकारिणी में मनीष उनियाल प्रवन्धक,सुशीला सकलानी उप प्रवन्धक तथा भानु प्रकाश कोषाध्यक्ष चुने गये।
इस मौके पर विधालय के प्रधानाचार्य अभिषेक बहुगुणा, देवेंद्र बहुगुणा, पूर्व प्रधानाचार्य लीला बहुगुणा तथा समाज सेवी फारुख राव सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे।