देहरादून। ठगों ने लोगो को चूना लगाने के लिए तमाम हथकंडे अपनाने शुरू कर दिये। हद तब हो गयी जब शहरी आवास मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल की आवाज मे ठग ने किसी व्यवसायी को खाते मे पैसे ट्रांसफर करने को कहा। अग्रवाल के जन संपर्क अधिकारी ताजेन्द्र नेगी ने मामले की कोतवाली ऋषिकेश मे तहरीर दी है।
14 बीघा निवासी संदीप परमार को मंत्री का पीआरओ बताने वाले जसराज ने फोन कर बात कराई और उसके बाद मंत्री की आवाज मे परमार को 21,863 रुपये किसी रिश्तेदार की बेटी की फीस जमा करने को कहा। इसके अलावा कथित पीएसओ ने व्हाट्सएप पर अकाउंट नंबर भेजे।
शक होने पर परमार के द्वारा मंत्री के स्टाफ से तहकीकात की गयी तो असलियत सामने आयी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।