देहरादून। उत्तराखंड मे मौसम मे आये बदलाव के चलते शुक्रवार को अल्मोड़ा मे बड़ा हादसा हो गया। बागेश्वर में बड़ी घटना हो गयी, यहां बारिश के कारण एक मकान ढह गया। हादसे में आठ लोग मकान के मलबे में दब गए थे, जिन्हें रेस्क्यू टीम ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला।
जानकारी के मुताबिक एसडीआरएफ को सूचना मिली कि बागेश्वर जिले के सैलानी गांव में बारिश के कारण एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया। इस मकान के अंदर कुछ लोग फंसे हुए हैं। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम अपने संसाधनों के साथ मौके पर पहुंची। घटना की गंभीरता को देखते हुए कुछ पुलिसकर्मियों को भी मौके पर बुलाया गया। एसडीआरएफ ने पुलिसकर्मियों और फायर ब्रिगेड टीम की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम ने घर में मौजूद सभी आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस हादसे में एक महिला और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें रेस्क्यू टीम ने अस्पताल में भर्ती करवाया है। इस दौरान बचाव टीम ने 65 साल के केदार राम, 60 साल की हरमा देवी, 31 साल की राधा, 13 साल की आरती, 9 साल का दीपांशु और सात साल की निकिता को बाहर निकाला, जबकि पांच साल का ऋषि और डेढ़ साल की साक्षी घायल बताई जा रही है।