
ऋषिकेश। दोस्तों के साथ होली के रोज गंगा नहाने गए एक युवक की डूब कर मौत हो गयी। ग्रामीणों की सूचना के आधार पर शुक्रवार होली के दिन SDRF टीम ने थाना मुनिकीरेती क्षेत्रांतर्गत नीम बीच के पास एक व्यक्ति को रेस्क्यू किया। युवक (संदीप थापा पुत्र प्रकाश थापा उम्र-21वर्ष, निवासी घुगतानी तल्ली तपोवन) अपने दोस्तों के साथ नीम बीच पर नहा रहा था, इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च अभियान शुरू किया गया। सर्चिंग के दौरान टीम द्वारा 20 से 25 फीट की गहराई से उक्त युवक का शव बरामद किया गया। शव को आवश्यक कार्यवाही हेतु स्थानीय पुलिस के सुपर्द किया गया।