देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग मे हुए पेपर लीक मामले मे नकल माफिया से मिले लाखों की बरामदगी का व्योरा एसटीएफ अब ईडी को मुहैया कराएगी।
एसटीएफ इससे नकल माफियाओं के नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त करना चाह रही है। सभी जानकारिया केंद्रीय एजेंसियों के साथ साझा की जाएगी। नकल माफिया पर कड़ा कानूनी शिकंजा कसने के लिए एसटीएफ ने न्यायालय में अब तक पंद्रह अहम गवाहों के बयान कलमबंद किये है। गवाहों के बारे में जानकारी गोपनीय रखी जा रही है
एसटीएफ द्वारा अभी तक गिरफ्तार कुछ आरोपियों के पेपर लीक मध्यम से काफी संपति अर्जित करने के तथ्य प्रकाश में आ रहे है। 83 लाख नकद बरामदगी भी हुई है जिसको देखते हुए आयोग पेपर लीक मामले की एफआईआर के साथ प्रारंभिक रिपोर्ट ईडी को भेजी जा रही है। इससे भविष्य में भी जो जानकारी अवैध संपति को लेकर विवेचना में आयेगी वह भी केंद्रीय एजेंसी से साझा की जाएगी। बताया जाता है कि आरोपियों ने नकल कराने के एवज मे जो धन प्राप्त किया वह कई अवैध और बेनामी संपत्ति मे निवेश किया गया है।