देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के पेपर लीक मामले में एक अहम कड़ी जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेता हाकम सिंह पर एसटीएफ के शिकंजे के बाद अब पार्टी ने भी बाहर का दरवाजा दिखा दिया है।
पार्टी के प्रदेश महामंत्री कुलदीप ने कहा कि पेपर लीक मामले मे नाम आने के बाद प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर उन्हे 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि उत्तरकाशी मोरी के चर्चित जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह को पुलिस ने विगत दिवस हिमाचल के आराकोट बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया था। हाकम सिंह इससे पूर्व फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के समय भी सुर्खियों मे आया था, लेकिन मुकदमा दर्ज होने के बाद भी वह आसानी से छूट गया।
इस बार भी हाकम सिंह तब सुर्खियों मे आया जब मोरी ब्लॉक के लगभग 80 अभ्यार्थियों के नाम सफल अभ्यार्थियों मे सामने आये। मामले के पटाक्षेप के कुछ दिन बाद हाकम सिंह के बैकाक होने की बात सामने आयी और हाकम के वापस आते ही एसटीएफ ने उसे दबोच लिया। हाकम ने पूछताछ मे की अहम जानकारिया दी है और एसटीएफ मामले की कड़िया जोड़ रही है। बताया जाता है की हाकम ने कुछ हाई प्रोफाइल नामो का खुलासा किया है और एसटीएफ जांच ही कुछ गिरफ्तारियो की और इशारा कर रही है। वही उसने धामपुर मे भी एक सेंटर की बात कही है जहा से अभ्यार्थियों को सवाल रटाये जाते थे और पेपर के लिए तैयार किया जाता था।