देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के पेपर लीक मामले में एक अहम कड़ी माने जा रहे उत्तरकाशी मोरी के चर्चित जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह को पुलिस ने हिमाचल के आराकोट बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है। हाकम सिंह इससे पूर्व फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के समय भी सुर्खियों मे आया था, लेकिन मुकदमा दर्ज होने के बाद भी वह आसानी से छूट गया।
इस बार भी हाकम सिंह तब सुर्खियों मे आया जब मोरी ब्लॉक के लगभग 80 अभ्यार्थियों के नाम सफल अभ्यार्थियों मे सामने आये। मामले के पटाक्षेप के कुछ दिन बाद हाकम सिंह के बाँकाक होने की बात भी सोशल मीडिया की सुर्खियों मे रही। हाकम सिंह को लेने के लिए एसटीएफ की रवाना हो गयी है और उसके बाद उससे पूछताछ की जाएगी। अब तक एसटीएफ 18 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।