देहरादून। अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के पेपर लीक मामले में STF ने एक और गिरफ़्तारी की है। एसटीएफ ने सचिवालय में नियुक्त सूर्य प्रताप निवासी ग्राम निवाड़ मंडी जसपुर जनपद उधम सिंह नगर हाल- अपर निजी सचिव, न्याय विभाग को पुख्ता साक्ष्य पाए जाने पर तथा मामले में संलिप्त होने पर गिरफ्तार किया है।
मामले मे अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच लगतार जारी है और पुलिस कड़िया जोड़ते हुए द बिस दे रही है। वही जिन लोगों ने पेपर लीक के माध्यम से परीक्षा पास की है पुलिस उन पर भी नजरे गढाकर बैठी है।