पेपर लीक मामले मे STF ने काशीपुर से की एक और गिरफ़्तारी – News Debate

पेपर लीक मामले मे STF ने काशीपुर से की एक और गिरफ़्तारी

देहरादून। राज्य अधीनस्थ चयन सेवा आयोग मे हुए पेपर लीक मामले मे गिरफ्तारियो का सिलसिला जारी है। Stf ने आज एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ ने जसपुर निवासी तुषार चौहान को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पेपर लीक मामले अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले मे कुमायूँ से दो न्यायिक कर्मियों की गिरफ्तारी हुई है। Stf आयोग के तत्कालीन एग्जाम कंट्रोलर नारायण सिंह से भी एक बार फिर एसटीएफ परीक्षा प्रक्रिया से संबंधित मामलों में गहनता से पूछताछ करेगी। अंदेशा जताया जा रहा है कि पेपर आयोजित करने की पूरी प्रक्रिया में या तो घोर लापरवाही हुई है या फिर यह एक सोची समझी साजिश है। एसटीएफ रिटायर्ड एग्जामनर नारायण सिंह से पूछताछ कर कुछ अहम सुराग जुटाने की कोशिश मे है।
पेपर प्रिंटिंग और पैकिंग के दौरान की सीसीटीवी फुटेज भी आयोग के पास नहीं हैं। दूसरी ओर प्रिंटिंग प्रेस की ओर से फुटेज आयोग को देने की बात कही जा रही है। ऐसे में एसटीएफ जल्द ही आयोग के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को पूछताछ के लिए बुला सकती है। मामले में कुछ पंचायत सदस्यों के नाम भी संदेह के घेरे में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *