देहरादून। सहसपुर पुलिस ने नाबालिग से रेप तथा जान से मारने की धमकी देने वाले वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
शुक्रवार को एक व्यक्ति ने थाना सहसपुर मे आरोपी आजाद पुत्र इरशाद निवासी केदार वाला उम्र 21 वर्ष थाना सहसपुर के खिलाफ दी तहरीर मे कहा कि आरोपी ने उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर बलात्कार किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए टीम गठित की। आज पुलिस टीम द्वारा आरोपी को लांघा रोड थाना सहसपुर से गिरफ्तार किया गया पीड़िता तथा अभियुक्त का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।