देहरादून। एसटीएफ ने करोड़ो की बरामदगी के साथ एक फर्जी कॉल सेंटर A to Z का भांडाफोड़ किया है।
मामले मे 14 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। Stf के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि छापेमारी में एक करोड़ 26 लाख रुपए का कैश भी बरामद किया है। जांच मे सामने आया कि फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर की आड़ में देश में बैठकर विदेशों के लोगों से मिलकर साइबर ठगी कर रहा है। आरोपियों से 261लैपटॉप, 41 कंप्यूटर भी बरामद किये गये। मामले मे पुलिस पूछताछ कर रही है।