मोरी पुलिस ने किये लाखों की चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार – News Debate

मोरी पुलिस ने किये लाखों की चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

उत्तरकाशी। मोरी पुलिस टीम ने बीती देर सांय को मोरी-सांकरी रोड पर मियांगाड पुल के पास से चैकिंग के दौरान लाखों की चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने चेकिंग के दौरान शाहरुख व नौशाद नाम के दो युवकों को वाहन संख्या UK07BS-9362 से अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 636 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी। जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 20 हजार आंकी गई है।

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर दोनों युवकों के विरुद्ध थाना मोरी पर 8/20/60 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों मे शाहरुख खान पुत्र हबीब खान निवासी ग्राम हातरा थाना बजौर बदांयू उत्तर-प्रदेश उम्र- 26 वर्ष, हाल निवास पटेलनगर देहरादून व नौशाद पुत्र जहीर अहमद निवासी सकुन्तला कॉलोनी पटेलनगर देहरादून उम्र- 25 वर्ष है।
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उनि अजीत सिंह बुटोला,का.महिदेव चौहान,अरविन्द शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *