मामी से हुई अनबन तो मासूम भांजे को किया किडनेप, गिरफ्तार – News Debate

मामी से हुई अनबन तो मासूम भांजे को किया किडनेप, गिरफ्तार

हल्द्वानी। हल्द्वानी में रिश्तों को तार तार कर एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक ने अपनी मामी के पांच वर्षीय बेटे का अपहरण कर लिया। बच्चे की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मासूम को सुरक्षित बरामद कर लिया।

घटना बनभूलपुरा क्षेत्र की है। बताया जाता है कि महिला और आरोपी युवक के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। इंदिरा नगर की एक महिला कुछ समय से अपने भांजे (युवक) के साथ रह रही थी, लेकिन कुछ दिन पहले वह युवक को छोड़कर अपने घर वापस लौट आई थी। बदले की भावना से भरे युवक ने मामी को सबक सिखाने के लिए उसके पांच साल के बेटे का अपहरण करने का फैसला किया। उसने बच्चे को टॉफी दिलाने के बहाने घर से बाहर ले जाने का बहाना किया। जब बच्चा देर तक घर नहीं लौटा, तो महिला को चिंता हुई और उसने युवक से संपर्क किया। इस दौरान युवक ने उसे धमकी दी कि अगर वह अकेले लालकुआं नहीं आई तो वह मासूम की हत्या कर उसका शव नाली में फेंक देगा।

महिला ने तुरंत पुलिस को इस घटना की जानकारी दी, और पुलिस ने बिना समय गंवाए त्वरित कार्रवाई की। थाना प्रभारी नीरज सिंह भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस ने महिला को युवक से मिलने के लिए लालकुआं बुलाया। पुलिसकर्मियों को सादे कपड़ों में टीम बनाकर तैनात किया गया था। जैसे ही आरोपी युवक महिला से मिलने के लिए लालकुआं के फ्लाईओवर पर पहुंचा, पुलिस ने उसे दबोच लिया और मौके पर ही मासूम बच्चे को भी सुरक्षित रूप से बरामद किया।

पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या की नीयत से अपहरण करने की धारा के तहत मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी नीरज सिंह भाकुनी ने इस बात की पुष्टि की कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से देख रही है और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की कोशिश करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *