पौड़ी। श्रीनगर पुलिस ने लाखों की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर मणिभूषण श्रीवास्तव व प्रभारी सीआईयू उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा के नेतृत्व में श्रीनगर पुलिस व सीआईयू टीम द्वारा श्रीनगर क्षेत्र में संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान कीर्तिनगर पुल के पास से ऋषभ गिरी पुत्र संजय गिरी निवासी रेवड़ी घसिया महादेव, श्रीनगर को 10.44 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। जिसकी कीमत 3 लाख आंकी गई है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मुकेश भट्ट, अपर उपनिरीक्षक निजाम अली सीआईयू , मुख्य आरक्षी जयप्रकाश, आरक्षी मुकेश आर्या व हरीश शामिल थे।