देहरादून। उत्तराखंड के रामनगर मे आज दुखद घटना घटित हुई।
ढेला नदी के रपटे में पर्यटकों से भरी अर्टिगा कार तेज बहाव में बह गई और उसमें सवार 8 लोगों की मौत हो गई। दिल दहला देने वाला यह हादसा सुबह 5 बजे का बताया जा रहा है। प्रशासन ने अब तक 6 शव बरामद कर लिए है। कार में 3 पुरुष और 6 महिलाओंं सहित 9 लोग सवार बताये जा रहे है। एक महिला को सुरक्षित निकाला गया है। हादसे में जान गंवाने वालों में अधिकतर लोग पंजाब के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
प्रशासन मौके पर राहत-बचाव कार्यों में जुटा हुआ है। बताया जा रहा है की रपटे में तेज बहाव से दोनों छोर पर वाहन खड़े थे और पानी उतरने का इंतजार कर रहे थे। कुछ लोगों ने कार के ड्राइवर को रुकने का इशारा भी किया,लेकिन कार नहीं रुकी और हादसे का शिकार हो गई।