यूसीसी का कड़ा विरोध करेगा उक्रांद: पँवार – News Debate

यूसीसी का कड़ा विरोध करेगा उक्रांद: पँवार

देहरादून। उक्रांद के सरंक्षक त्रिवेंद्र पँवार ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल राज्य मे यूसीसी का कड़ा विरोध करेगा। बाहरी व्यक्तियों को यहाँ का मूल निवास देकर संसाधनों के दोहन की छुट नही दी जायेगी।

पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल सजग है और भू कानून, मूल निवास और यूसीसी जैसे काले कानूनों के खिलाफ लगातार आंदोलन कर रहा है। प्रदेश को बचाने के लिए उत्तराखंड क्रांति दल हर संभव प्रयास करेगा।

उन्होंने यूसीसी के मुद्दे पर कहा कि हम उत्तराखंड में ऐसे पहाड़ विरोधी कानून को बिल्कुल भी लागू नहीं होने देंगे जिसका उद्देश्य बाहरी व्यक्तियों को यहां की नागरिकता, स्थाई निवास, मूल निवास और यहां की जल जंगल जमीन पर कब्जा करना है ताकि 60 लाख से अधिक बाहरी व्यक्तियों को यहां का वोटर बनाकर अपनी नकारात्मक राजनीति की जाए। खनन के माध्यम से नदियों की रेत बजरी पत्थर आदि सभी संपदाओं को खनन माफियाओं के द्वारा बाहरी राज्य तक पहुंचाने का कार्य किया और यहां की जंगल जहां से की जा रही है। लाखों करोड़ों की जड़ी बूटियां उत्पादित होती है वह जंगल भी बाहरी व्यक्तियों के नाम कर दिए गए हैं। उत्तराखंड के लोगों हित मे हर संभव प्रयास किए जाएंगे और जो भी उत्तराखंड की जनता के मूल अधिकार हैं उनको वापस दिलाए जाएंगे।

प्रेस वार्ता मे केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रमिला रावत, मसूरी नगर अध्यक्ष नितेश उनियाल और महामंत्री कीर्ति कंडारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *