कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने भाबर क्षेत्रांतर्गत दो नलकूपों का शिलान्यास किया। इन नलकूपों के निर्माण से भाबर क्षेत्र के निवासियों को गर्मियों में पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी।
रविवार को विधानसभा अध्यक्ष स्थानीय विधायक ऋतु खण्डूरी ने कण्वाश्रम में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में कण्वाश्रम तथा कोटला मवाकोट में नलकूप व तत्सम्बन्धित कार्यों का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में खण्डूरी ने कहा कि भाबर क्षेत्र में बढ़ती पेयजल समस्या को देखते हुये देवरामपुर, श्रीरामपुर, रामपुर व लूथापुर में चार नलकूप योजनाओं सहित तत्सम्बन्धित कार्यों का शिलान्यास पूर्व में किया जा चुका है। इन पेयजल योजनाओं का बहुत जल्दी लोकार्पण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि नगरीय व शहरी क्षेत्रों में पेयजल हेतु वर्ड बैंक की योजना एडीबी के तहत पुरानी नगर पालिका के वार्ड नम्बर चार से वार्ड नम्बर छत्तीस तक पेयजल विस्तारीकरण व सुदृढ़ीकरण के कार्य गतिमान हैं।
विधानसभा अध्यक्ष खण्डूडी ने कहा कि शहरी क्षेत्र सहित भाबर क्षेत्र में लगातार जनसंख्या घनत्व बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण ग्रीष्मकालीन अवधि में पेयजल का संकट निरन्तर बना रहता है। इन पेयजल योजनाओं के पूर्ण होने पर स्थानीय निवासियों को पेयजल संकट से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने जल संस्थान के आधिकारियों को सभी पेयजल योजनाओं को तय समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
इस अवसर पर कमल नेगी, मनीष भट्ट निवर्तमान पार्षद, महाश्वरी देवी, राजीव डबराल, विकास वर्मा, अनिल गौड़, जितेन्द्र डोबरियाल, अधीक्षण अभियन्ता जल संस्थान अभिषेक वर्मा व सहायक अभियन्ता बृजमोहन रावत समेत अनेक लोग उपस्थित थे।