सतपुली। वर्षों पहले स्कूलों को दान मे मिली जमीनों की रजिस्ट्री शिक्षा विभाग के नाम होगी। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को शासन ने मंजूरी देने के बाद विद्यालयों को दान की गई जमीन की रजिस्ट्री करने के लिए आवेदन मांगें हैं। पौड़ी जिले में इसकी शुरूआत जयहरीखाल ब्लॉक के संकुल खैरासैंण से हुई है।
संकुल समन्वयक सन्तूदास ने अपने क्षेत्र के सोलह विद्यालयों का प्रस्ताव बनाकर तहसील प्रशासन सतपुली को भेजा है। ग्रामीणों द्वारा कई वर्षों पहले शिक्षा विभाग को विद्यालय खोलने के लिए जमीन दान दी गई थी जिसमें अभी विद्यालय संचालित हो रहे हैं। विद्यालयों के पास इन जमीनों का कोई लेखा जोखा उपलब्ध नहीं है।
राजस्व विभाग द्वारा दान दाताओं द्वारा दी गई जमीन का ब्यौरा जुटाकर वास्तविक धरातलीय सीमांकन करने के बाद शिक्षा विभाग के नाम जमीन दर्ज करने की कार्यवाही की जायेगी और दाखिल खारिज हो सकेगा।