देहरादून। (शिवानी) जैसे जैसे बरसात शुरू हो रही है तो वहीं शहर में स्मार्ट सिटी के कार्य मुसीबत बनते जा रहे हैं। नालियों का चोक होना,निकासी न होने और अधूरे निर्माण कार्य परेशानी का सबब बन रहे हैं। एमकेपी कालेज में तो सड़क का बरसाती पानी और नाला चोक होने से परिसर तालाब बन रहा है। इससे कालेज आने वाले शिक्षक और छात्राए अधिक परेशान हो रही है।
कालेज की प्रधानाचार्य सविता कुमार का कहना है कि कई बार इस सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग के लोगो को शिकायत भी की गई,लेकिन इस ओर कोई सुनवाई नहीं हुई।
गौरतलब है कि कालेज के आस पास कई पाईप लाईनो पर काम काज भी चल रहा है। साथ ही नाले के भरान की वजह से कालेज के फाटक से नाले का पानी कालेज केम्पस में भर रहा है। नाले के पानी के साथ साथ कूडा भी केम्पस में भर रहा है। अब डेंगू की आशंका से कालेज परेशान है।
इस सम्बन्ध में मेयर सुनील उनियाल गामा का कहना है कि उक्त नाला जल संस्थान का है, लेकिन नगर निगम की ओर से सफाई व्यवस्था को दुरस्त रखने में हम सहयोग करगे।