रुद्रपुर। रुद्रपुर में एक सिख युवक से चेकिंग के दौरान बदसलूकी के मामले मे चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया गया है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने चौकी प्रभारी संदीप पिलखवाल को लाईन हाजिर कर दिया। बताया जाता है कि देर शाम चेकिंग के दौरान आदर्श कालोनी चौकी प्रभारी संदीप पिलखवाल का एक युवक का कॉलर पकड़े वीडियो वायरल हुआ था। विडियो वायरल होने व चौकी प्रभारी के खिलाफ लगे आरोपों को देखते हुए एसएसपी ने मामले में त्वरित एक्शन लेते हुए चौकी प्रभारी को लाईन हाजिर कर दिया।