हादसे मरने वालों में 36 साल के पंकज निवासी कीर्तिंनगर टिहरी गढ़वाल 36 , रमेश लाल निवासी अमरोली दुगड्डा टिहरी गढ़वाल 40 और 31 साल के गणेश निवासी अमरोली हैं। वाहन गणेश ही चला रहा था। इनके अलावा इस हादसे में 29 साल का मनोज निवासी अमरोली गंभीर रूप से घायल है जिसे अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।