लग्जरी कार से चरस की तस्करी कर रहा शातिर तस्कर गिरफ्तार – News Debate

लग्जरी कार से चरस की तस्करी कर रहा शातिर तस्कर गिरफ्तार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा के नेतृत्व में खेड़ा तिराहा गोलापार के पास चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एक चरस तस्कर वाहन संख्या- UK04TB-5996 अर्टिगा कार से तस्करी कर रहा था। चेकिंग के दौरान कार चालक भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर कार को रोक कर जब तलाशी ली तो कार के अंदर से 3 किलो 14 ग्राम चरस बरामद की गयी।

आरोपी ने अपनी पहचान नंदन सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी मुक्तेश्वर नैनीताल बताया। आरोपी ने बताया कि चरस को वह चंपावत जनपद के देवीधुरा से एक अज्ञात व्यक्ति से लेकर आया था और सप्लाई हल्द्वानी रोडवेज बस अड्डे पर की जानी थी। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत काठगोदाम थाने में मुकदमा दर्ज कर कार को सीज की कार्रवाई की गई है। आरोपी के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। भारी मात्रा में चरस बरामद करने पर एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम को 2500 रुपये नगद पुरस्कार की घोषणा की है।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *