बागेश्वर(गोविंद मेहता) जिले में बतौर निरीक्षक तैनाती मिलने के बाद एसओजी प्रभारी इंस्पेक्टर सलाउद्दीन ने टीम के साथ लगातार अवैध नशे और अवैध रूप से तश्करी में लिप्त लोगों पर शिकंजा करना शुरू कर दिया है। चार्ज सम्भालते ही उन्होंने विभिन्न थाना क्षेत्रों मे अवैध धंधो में रोक लगाने के लिए अभियान चलाया है।
एसओजी प्रभारी और उनकी टीम ने कोतवाली क्षेत्र में बरेली निवासी एक चरस तश्कर को एक किलो 104 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। बागेश्वर पुलिस टीम ने एसओजी प्रभारी निरीक्षक सलाउद्वीन के नेतृत्व में उनकी टीम मुखबिर की सूचना पर अनर्सा तिराहे पर चेकिंग अभियान चला रही थी तभी एक व्यक्ति जो कि संदिग्ध प्रतीत हुआ,तब उसे रोककर पूछताछ की गई। जिसके बाद वह पुलिस टीम को चकमा देने की कोशिश करने लगा। इंस्पेक्टर सलाउद्दीन ने उसे गहनता से पूछताछ की। आरोपी शाबाद मोहम्मद पुत्र स्व. मल्लू बक्श उम्र 22 वर्ष निवासी-कोइना थाना-भमौरा, जिला-बरेली उप्र के कब्जे से 1.104 किग्रा अवैध चरस बरामद की गई। जिसके बाद आरोपी के विरुद्ध 60एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा कर न्यायालय में भेज दिया।
इस दौरान पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी सहित टीम में मौजूद पुलिस कर्मी मौजूद थे।