एक गांव के 80 युवक लगे ठगी के धंधे मे, 2 गिरफ्तार ठगों का खुलासा

देहरादून। सहसपुर पुलिस ने एटीएम मशीन पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करके एटीएम बदलकर ठगी करने वाले अंतर्रराजीय गिरोह के दो सदस्यो को एटीएम कार्ड के साथ सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया है। आरोपियों का कहना है कि वह बेरोजगार है और उनके गांव के 80 युवक एटीएम बदलकर ठगी में लग कर इसे व्यवसाय बना लिया है।
19 जून को अब्दुल कय्यूम पुत्र नूर मोहम्मद निवासी रामपुर सहसपुर ने थाना सहसपुर मे दी तहरीर मे बताया कि मैं सहारा गेट स्थित हिताची एटीएम पर पैसे निकालने गया तो एटीएम से पैसे न निकलने के कारण वहा मौजूद 2 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरी मदद करने के बहाने से मेरा एटीएम बदलकर मेरे अकाउंट से 36,000/- रुपये निकाल लिये गये। पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने घटना स्थल के आसपास एवम पैसे निकालने वाले एटीएम मशीन के पास लगे सीसीटीवी कैमरो का गहनता से अवलोकन किया। मुखबिर खास की सूचना सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) से 02
आरोपियों प्रवेश पुत्र जबर सिह निवासी ग्राम चांदपुर थाना बडगांव जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र करीब 24 वर्ष, टीनू पुत्र चन्दर बोस निवासी ग्राम चांदपुर थाना बडगांव जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र करीब 21 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया जिनके कब्जे से विभिन्न बैंको के 127 एटीएम कार्ड एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद की गयी। आरोपियों द्वारा घटना के अतिरिक्त थाना रायवाला में भी इसी प्रकार की घटना को अंजाम दिया जाना स्वीकार किया गया।

आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि हम बेरोजगार है। हमारे गांव के लगभग 80 से अधिक लोग यही काम करते है इसलिए हमे भी यही पैसा कमाने का आसान तरीका लगा। हम पिछले काफी समय से मिलकर यह काम कर रहे है और यही हमारा व्यवसाय बन चुका है। आर्थिक तंगी के कारण हम अलग-अलग जगहो पर जाकर एटीएम में रुपये निकाल रहे लोगो को बेवकूफ बनाकर उनकी मदद करने के बहाने से उनका एटीएम कार्ड बदल लेते हैं तथा चालाकी से उनका गोपनीय पिन देखकर अथवा उनसे पता कर बाद में उनके एटीएम कार्ड से पैसे निकाल लेते हैं। हमने इससे पहले भी रायवाला क्षेत्र में भी दिनांक 9 जून को एक व्यक्ति का एटीएम बदलकर उसके खाते से 70,000/- रुपये निकाले जिनमे से कुछ पैसे हमारे द्वारा घूमने-फिरने मे खर्च कर दिये गये। आरोपियों द्वारा स्वीकार किया गया कि अब तक हम 100 से भी अधिक ऐसी एटीएम बदलकर घटनाएं कर लोगों से लाखों रुपए ठग चुके हैं।

बरामदगी का विवरण :-

थाना सहसपुर से सम्बन्धित बरामदगी का विवरण :-
01- एटीएम कार्ड वादी , 02. वादी के एटीएम से निकाले हुए ₹ 31000/- हजार नकद, संबंधित मु0अ0स 0-167/2022 धारा 420 भादवि0
थाना रायवाला से सम्बन्धित बरामदगी का विवरण :-
01- एटीएम कार्ड वादी ₹ 40000/- नकदी वादी के एटीएम से निकाले हुए, सबंधित मु0अ0स0-99/2022 धारा 420 भादवि0

कुल बरामदगी :-
01: नकदी रुपए 71000/- विभिन्न बैंकों के 127 एटीएम कार्ड
02: दोनो घटनाओं में प्रयुक्त मोटर साइकिल बिना नंबर ।

आपराधिक इतिहास का विवरण

01: मु0अ0सं0: 99/22 धारा: 420 भादवि चालानी थाना रायवाला जनपद देहरादून
02: मु0अ0सं0: 167/22 धारा: 420 भादवि चालानी थाना सहसपुर जनपद देहरादून ।
अभियुक्तगणों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *