थैलीसैंण से युवती और कोटद्वार से बालक हुआ था गायब
देहरादून। पुलिस ने गुमशुदगी की सूचना के बाद तत्परता दिखाते हुए थैलीसैंण से गायब युवती को कोटद्वार से और कोटद्वार से गायब बालक को हरिद्वार से बरामद किया गया है।
तहसील थलीसैण निवासी स्थानीय एक व्यक्ति ने थाना थलीसैण में सूचना दी कि उनकी पुत्री घर से बिना बताए कहीं चली गयी है और अभी तक वापस घर नहीं आई है। उनके द्वारा उसकी काफी तलाश की गई, लेकिन उसका कहीं भी कोई पता नहीं चल सका है। दूसरी ओर कोटद्वार निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली कोटद्वार में बताया कि उनका 14 वर्षीय पुत्र सुबह स्कूल के लिये निकला था और शाम तक घर वापस नहीं आया है, जिसकी उनके द्वारा काफी तलाश की गई, परन्तु उसका कहीं पता नहीं मिला है।
दोनों सूचनाओं पर थाना थलीसैण एवं कोटद्वार पुलिस टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए सर्विलांस की मदद से गुमशुदा युवती को कोटद्वार एवं बच्चे को हरिद्वार से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। बताया जाता है कि बच्चे ने हरि की पौड़ी से किसी के फोन से परिजनों से बात की थी। इस आधार पर पुलिस उस तक पहुँच गयी
परिजनों ने पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा की है।