क्रूज बोट संचालन के लिए पर्यटन मंत्री के पुत्र का आवेदन सुर्खियों मे – News Debate

क्रूज बोट संचालन के लिए पर्यटन मंत्री के पुत्र का आवेदन सुर्खियों मे

देहरादून। टिहरी बांध की झील में क्रूज बोट संचालन के लिए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के पुत्र का आवेदन सोशल मीडिया पर सुर्खियों मे आ गया है। आवेदन सूची मे महाराज के पुत्र के अलावा टिहरी की जिला पंचायत अध्यक्ष के पति ने भी बोट संचालन के लिए आवेदन किया है।

टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण (टाडा) ने बांध की झील में क्रूज बोट शुरू करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। प्रपर्त्रो की जांच के बाद सही पाए गए आवेदनों की सूची जारी होने पर रसूखदारों के नाम को लेकर चर्चा शुरू हो गयी। इनमे एक नाम पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के पुत्र सुयश रावत तथा दूसरा रघुवीर सिंह सजवाण टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण के पति हैं।

दूसरी और वायरल आवेदन को लेकर विरोध भी शुरू हो गया है। राज्य आंदोलनकारी व पीसीसी सदस्य देवेंद्र नौडियाल, बोट यूनियन के संरक्षक व कांग्रेस शहर अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने कहा कि जिस आवेदक के पिता इस पर्यटन विभाग के मंत्री हों वहां चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता रहना कतई संभव नहीं हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष के पति भी आवेदक हैं, जबकि चयन समिति में जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी भी सदस्य हैं।

टाडा के अपर मुख्य कार्यकारी सोबत सिंह राणा का कहना है कि झील में क्रूज बोट संचालन के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। कुल छह आवेदन पत्र ही आए। जांच के बाद सही पाए गए सभी छह आवेदकों को इंटरव्यू के लिए 28 अगस्त को बुलाया गया है।

उत्तराखंड का हर व्यक्ति कर सकता है आवेदन: सकलानी

पर्यटन मंत्री के मीडिया कार्यालय प्रभारी निशीथ सकलानी का कहना है कि यह कोई टेंडर नहीं इन्वेस्टमेंट है। उत्तराखंड का हर व्यक्ति इसके लिए आवेदन कर सकता है। जब हम अपने यहां इन्वेस्टर समिट के नाम पर दूर-दूर से इन्वेस्टर को बुलाते हैं तो अपने यहां का व्यक्ति अपने प्रदेश में इन्वेस्ट कर रहा है तो इसमें बुराई कुछ नही है। अभी आवेदन स्वीकार हुआ है, चयन नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *