हास्य कलाकार सन्दीप “छिलबट” की मॉं का आकस्मिक निधन – News Debate

हास्य कलाकार सन्दीप “छिलबट” की मॉं का आकस्मिक निधन

देहरादून। उत्तराखण्ड के लोकप्रिय हास्य कलाकार सन्दीप कुमार (छिलबट) की मॉं सम्पत्ति देवी (57) का ब्रेन हैमरेज से आकस्मिक निधन हो गया जिससे परिजनों, रिश्तेदारों व शुभचिन्तकों में शोक की लहर फैल गई । अंत्येष्टि मुक्तिधाम कोटद्वार में किया गया । सन्दीप के बचपन में ही पिता का साया सिर से उठ जाने के बाद मॉं ने लालन पालन के साथ साथ हास्य विधा में पारंगत करने में पिता और गुरू की भूमिका निभाकर गढ़वाली भाषा हास्य साहित्य जगत को छिलबट जैसा उत्कृष्ट प्रतिभावान कलाकार दिया । उनके निधन पर घन्नानंद “घन्ना”, किशना बगोट, नरेन्द्र सिंह नेगी, सुमन गौड़, भगवान चन्द, विधायक दिलीप रावत, रघुवीर बिष्ट, दीपक भण्डारी, मनोज दास, अनिल बगछट, भावना वर्मा, सन्तूदास, कुशाल बिष्ट, हर्षपति रयाल सहित उत्तराखण्ड फिल्म, भाषा कला, साहित्य, राजनीति से जुड़ी हस्तियों तथा स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने शोक संवेदनायें व्यक्त की हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *