देहरादून। स्कूल से घर लौट रहे छात्र की एक्सीडेंट मे जान चली गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना सहस्त्रधारा रोड के दो नाली शिव मंदिर के पास की है। दोपहर अक्षित भट्ट पुत्र शिव प्रसाद भट्ट ,उम्र-16 वर्ष, निवासी शिव शक्ति पंचायती मंदिर बालावाला अपने दोस्त रिक्षित कुकरेती पुत्र रितेश कुकरेती, उम्र-16 वर्ष, निवासी बालावाला के साथ एक्टिवा से अपने स्कूल न्यू दूंन ब्लॉसम सहस्त्रधारा रोड से घर जा रहे थे। तभी दो नाली शिव मंदिर के पास इनका स्कूटर एक यूटिलिटी से टकरा गया, जिस पर अक्षित भट्ट और रिक्षित कुकरेती दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों द्वारा अक्षित भट्ट को मृत घोषित कर दिया गया तथा रक्षित कुकरेती की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें मैक्स अस्पताल रेफर किया गया है। यूटिलिटी को पुलिस ने कब्जे में लिया, जिसका ड्राइवर मौके से फरार हो गया था। पुलिस आरोपी की तलाश मे जुटी है।