हल्द्वानी (अंकुर सक्सेना) भारी बारिश के कारण उत्तराखंड में अभी भी हाहाकार मचा हुआ है। भारी बारिश के कारण रूद्रपुर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बीजेपी के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने सभी वार्डों का दौरा किया। इसके साथ ही नगर आयुक्त ने भी जलभराव वाले इलाकों का निरीक्षण किया।आज सुबह प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने सभी वार्डों का नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल के साथ निरीक्षण किया।
ट्रांजिट कैंप आजाद नगर में हो रहे जल भराव पर मौके पर पहुंचकर तहसीलदार दिनेश और कोतवाल भारत कुमार के साथ एसडीआरएफ की टीम के साथ लोगों को पानी से सुरक्षित निकलवाया। उनके रहने भोजन की व्यवस्था प्रशासन के माध्यम से करायी। जगतपुरा में पानी में फंसे हुए लोगों को राजकीय प्राथमिक विद्यालय जगतपुरा में रुकवाने का इंतजाम किया। उनके रहने-खाने की व्यवस्था प्रशासन के माध्यम से करवाई गई है। शर्मा ने कहा कि संकट की इस घड़ी में भारतीय जनता पार्टी और धामी सरकार आम जनमानस के साथ खड़ी है। किसी को भी परेशान नहीं होने दिया जाएगा। सभी लोगों के लिए उचित खाने की और रहने की व्यवस्था का इंतजाम सरकार द्वारा किया जा रहा है।