कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। कोतवाली पुलिस ने साइकिल चोर को गिरफ्तार कर चोरी की पांच साइकिलें बरामद की है। पकड़ा गया साइकिल चोर जनपद बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र का निवासी है।
रविवार को कोतवाली में स्थानीय सिताबपुर निवासी दलबीर सिंह रावत पुत्र स्व. गोविन्द सिंह रावत ने तहरीर देकर बताया कि कोई अज्ञात ब्यक्ति जल निगम स्टोर के समीप पीएनसी कोचिंग सेन्टर से उनके बेटे की क्रॉस के 40 साइकिल चोरी कर ले गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरों की जांच कर चोरी की घटना में लिप्त अभियुक्त को बुद्धा पार्क से डिग्री कॉलेज जाने वाली रोड़ से चोरी की पांच साईकिलों के साथ गिरफ्तार किया गया। कोतवाली में पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना नाम नौशाद पुत्र शमशाद निवासी जसवंतपुर (लुकाधडी) थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर (उप्र) बताया।
अभियुक्त के खिलाफ बीएनएस की धारा 305 (बी) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक जयपाल सिंह, आरक्षी चन्द्रपाल व दीपक कुमार शामिल थे।