पौड़ी(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। विभागों में पेंशन संबंधी प्रकरणों के निराकरण को लेकर एक शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।
जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि 12 अगस्त सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में एक शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में विभिन्न जनपद स्तरीय कार्यालयों में लंबित पेंशन के दो सौ से अधिक प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वह अपने अपने विभागों में लंबित पेंशन प्रकरणों का लेखा जोखा लेकर शिविर में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने शिविर में पेंशन प्रकरणों के स्थायी समाधान हेतु मुख्य कोषाधिकारी पौड़ी को तकनीकी व पटल विशेषज्ञ की टीम के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए है।