न्याय की मांग को लेकर काल भैरव मन्दिर पहुंचे एनएसयूआई कार्यकर्ता

पुलिस पर एकपक्षीय उत्पीड़नात्मक कार्यवाही का आरोप

बागेश्वर (गोविंद मेहता) बागेश्वर कालेज परिसर मे हुए झगड़े के बाद पुलिस पर एक पक्षीय कार्यवाही का आरोप लगाते हुए क्रमिक अनशन पर बैठे एनएसयूआई और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को काल चतुर्दशी पर न्याय के देवता माने जाने वाले काल भैरव मंदिर में भी छात्रों के साथ हुए अन्याय पर न्याय की गुहार लगाई।

पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा और पूर्व विधायक ललित फरस्वाण ने पुलिस की कार्यशैली पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पुलिस खनन और शराब माफियाओं के साथ मिलकर कमाई मे मशगूल है। एक पक्षीय कार्यवाही के खिलाफ जांच की मांग  सड़क से विधानसभा तक आवाज उठाने की बात कही। जल्द विधानसभा सत्र में भी मामले में कांग्रेस द्वारा इन पुलिस कर्मियों अधिकारियों की सम्पत्ति की जांच की मांग उठायी जायेगी।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवत डसीला, जिला महामंत्री कवि जोशी,पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी,सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ अंतिम क्षणों तक आंदोलन जारी रखेंगे। जिला महामंत्री और नगर व्यापार मंडल कवि जोशी ने जबरन छात्रों को झूठे मुकदमे लगवाने वाले पुलिस अधिकारियों और अवैध वसूली करने वाले पुलिस कर्मी पर सम्पत्ति की जांच, और अवैध धंधे में लिप्त लोगों से मोटी कमाई करने वालों पर कड़ी कार्रवाई और मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की।

इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी पूर्व जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक,सुनील भंडारी,बबलू नेगी,राजेन्द्र टँगड़िया, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष गोपा धपोला, गीता रावल,सहित दर्जनों कांग्रेसी और विभिन्न जिलों से आए एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *