पौड़ी(चंद्रपाल सिंह चन्द)। आयुक्त गढ़वाल मण्डल के निर्देशन पर आगामी सोमवार को जिला कार्यालय में लोक अदालत आयोजित की जाएगी।
अपर जिलाधिकारी ईला गिरी ने बताया कि जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में 5 अगस्त सोमवार को ग्यारह बजे से लोक अदालत आयोजित की जायेगी।
लोक अदालत में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, पौड़ी में लम्बित विचाराधीन भवन मानचित्र पत्रावलियों का त्वरित निस्तारण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिन ब्यक्तियों की पत्रावली जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण पौड़ी में लम्बित है। वह ब्यक्ति लोक अदालत में अपने अभिलेखीय साक्ष्यों सहित उपस्थित हो सकते हैं।