बंद घर मे हुई चोरी का खुलासा,3 गिरफ्तार,3 लाख की नकदी बरामद – News Debate

बंद घर मे हुई चोरी का खुलासा,3 गिरफ्तार,3 लाख की नकदी बरामद

देहरादून। पुलिस ने थाना पटेलनगर के अंतर्गत शांति विहार मे बंद घर मे हुई चोरी का खुलासा करते हुए घटना को अंजाम देने वाले गैंगस्टर सहित 03 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गयी 03 लाख रुपये की नगदी व घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल स्पलैण्डर बरामद की है।

गौरतलब है कि 7 जलाई को अशोक कुमार पुत्र स्व0 अमरनाथ शर्मा निवासी शान्ति विहार फेस-2 निकट विजिलेन्स ऑफिस, थाना पटेलनगर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि 5 जुलाई की सुबह वह अपने परिवार के साथ खाटू श्याम जी के दर्शन करने हेतु राजस्थान गये थे। दर्शनोपरांत 7 जुलाई की रात्रि 01.00 बजे के करीब अपने घर शान्ति विहार मे पहुंचे तो घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था। अन्दर जाकर देखा तो घर के अन्दर का सारा सामान बिखरा पडा था और आलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ था। अलमारी मे रखी नगदी व ज्वैलरी किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई थी। जिस पर थाना पटेलनगर मे मुकदमा दर्ज कराया गया।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम द्वारा घटना स्थल का मुआयना कर आसपास के लोगों से घटना के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी। साथ ही घटना स्थल के आस-पास आने जाने वाले मार्गाे पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों को चैक किया गया। आजपुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान ओम सिटी की तरफ जाने वाले मार्ग के बाँये तरफ से एक संदिग्ध मोटर साईकिल आती दिखाई दी, जिसे रूकने का इशारा करने पर मोटर साइकिल पर बैठे व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर वापस भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हे मौके पर ही पुलिस टीम द्वारा रोककर पकड लिया।

पूछताछ में उनके द्वारा अपना नाम 1-महफूज पुत्र मौ0 महबूब निवासी निकट नर्सरी पंजाबी कालोनी, थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून 2-नासिर उर्फ माटू पुत्र बाबू अहमद निवासी गली नं0-05 आजाद कालोनी, थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून 3-सादिक उर्फ सोनू पुत्र साहिद निवासी ग्राम माधौपुर थाना गंगनहर जिला हरिद्वार बताया गया। तीनो व्यक्तियो की तलाशी लेने पर उनके पास से कुल 3 लाख रुपये की नगदी बरामद हुई, जिसके सम्बन्ध में सख्ती से पूछताछ करने पर तीनो के द्वारा 7 जुलाई को शान्ति विहार निकट विजिलेन्स ऑफिस के सामने एक घर का ताला तोडकर नगदी को चोरी करना बताया गया। बरामदगी के आधार पर तीनों अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनमे से एक नासिर थाना नेहरुकोलोनी का गैंगस्टर है, जो पूर्व में चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं में जेल जा चुका है। आरोपी के विरूद्ध देहरादून के अलग अलग थानों में चोरी व गैंगस्टर एक्ट के अभियोग पंजीकृत है। अन्य के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में भी जानकारी की जा रही है।

बरामदगी

1- नगदी-03 लाख रुपये
2- घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल (हीरो स्पलैण्डर)

आपराधिक इतिहास अभियुक्त नासिर उर्फ माटू

1- मु0अ0सं0-176/19, धारा 380, 457, 411 भादवि, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून
2-मु0अ0सं0-177/19, धारा 380, 457, 411 भादवि, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून
3-मु0अ0सं0-180/19, धारा 380, 457,411 भादवि, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून
4-मु0अ0सं0-274/19, धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून
5-मु0अ0सं0-70/19, धारा 380, 120बी, भादवि, थाना बंसत विहार देहरादून

पुलिस टीम :

01- उ0नि0 कुलदीप शाह
02- उ0नि0 विजय प्रताप राही, चौकी प्रभारी आईएसबीटी
03- उ0नि0 धनीराम पुरोहित
04- हेड कानि0 मनोज कुमार
05- हेड कानि0 सुनीत कुमार
06- कानि0 अरशद अली
07- कानि0 रविशंकर झा
08- कानि0 आबिद अली
09- कानि0 सूरज सिह राणा
10- कानि0 सन्दीप कुमार
11- कानि0 विनोद बंगारी
12- कानि0 रुसेन्द्र सैनी
13- हे0कानि0 किरण *(एसओजी देहरादून )*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *