बेमिशाल रहा धामी सरकार का तीन साल का सफर: संजय – News Debate

बेमिशाल रहा धामी सरकार का तीन साल का सफर: संजय

 पद्म श्री डाॅ. बीकेएस. संजय ने दी मुख्यमंत्री धामी को दी बधाई

देहरादून। पद्म श्री डॉ वीकेएस संजय ने धामी सरकार के 3 साल पूरे होने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी से भेंट की और उन्हे बेहतर कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए शुभ कामनाएं दी।

डॉ संजय ने कहा कि धामी सरकार ने पिछले तीन सालों में कई  साहसिक एवं ऐतिहासिक निर्णय लिए। इनमे समान नागरिक संहिता, नकल विरोधी कानून, उपद्रवियों द्वारा सरकारी और निजी संपत्तियों के नुकसान पर उपद्रवियों या दंगाइयों से भरपाई, वन विभाग की सरकारी जमींन पर अतिक्रमण करने वालों को तय समय में हटाना, महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण और धर्म परिवर्तन के विरुद्ध कानून बनाना आदि हैं।

डाॅ संजय ने कहा कि समान नागरिक संहिता एवं नकल विरोधी कठोर कानून बनाने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री के कुशल मार्गदर्शन में बनाए गए कानूनों की अच्छाइयों को देखते हुए भारत सरकार इस तरह के कानून पारित करने की तैयारी कर रहा है। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में बनाए गए कानून मील के पत्थर साबित होंगे और जिनके परिणाम न केवल अपेक्षित बल्कि दूरगामी होंगे।
मुलाकात के दौरान पद्म श्री डॉ. बीकेएस. संजय का नाम एक बार फिर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दुबारा उल्लेखित होने के लिए, मुख्यमंत्री धामी ने डॉ. संजय को बधाई एवं शुभकामनाऐं दी। सीएम ने उम्मीद जतायी कि वह ऐसे ही भविष्य में अपने देश और प्रदेश उत्तराखण्ड का नाम विश्व पटल पर लाते रहेंगे।
डॉ. संजय और उनके सुपुत्र डॉ. गौरव संजय ने हाल ही में अपने द्वारा अंग्रेजी में लिखी ”फ्रॉम द पेन ऑफ सर्जन” पुस्तक की एक प्रति मुख्यमंत्री धामी को भेंट की। जिसके लिए मुख्यमंत्री धामी ने डाॅ. बी. के. एस. संजय और डॉ. गौरव संजय को बधाई एवं शुभकामनाऐं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *